भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू की एनएसएस इकाई ने मंगलवार को दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के मौके पर विवि परिसर में औषधीय पाौधों का रोपण किया। पौधरोपण करने में कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे, टीएमबीयू के एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे। कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के निर्देश पर 4.30 बजे इसी विषय से जुड़ी परिचर्चा का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थी और एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारियों ने आयुर्वेद के जीवन पद्धति और उपचार पद्धति पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। समन्वयक ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा भी इस आयोजन के लिए निर्देश दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...