नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- दिल्ली पुलिस ने न्यू पटेल नगर इलाके में एक अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारकर 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह फर्जी ऑनलाइन परामर्श के जरिए सेक्स ड्रग्स बेचकर लोगों से ठगी कर रहा था। गिरफ्तार लोगों में इस रैकेट के कथित दो मास्टरमाइंड भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि कॉल सेंटर के टेली-कॉलर खुद को आयुर्वेदिक चिकित्सक बताकर लोगों को गुमराह करते थे। 10 दिसंबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीसीपी (सेंट्रल) निधिन वल्सन के निर्देश पर इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि जिस इमारत की पहली मंजिल पर कॉल सेंटर चल रहा था, वहां जाने वाली सीढ़ियों पर लोहे का चैनल गेट लगा था, जो अंदर से बंद था। गेट पर कॉल सेंटर का नाम और एक फोन नंबर लिखा था...