फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 1 -- फर्रुखाबाद। मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में शनिवार को बीएएमएस के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का पहला दिन उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ विश्वविद्यालय पहुँचे और शिक्षकों से आयुर्वेद की परम्परा, महत्व तथा आधुनिक चिकित्सा में इसके योगदान को समझा। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ अनार सिंह, चेयरपर्सन डॉ अनीता यादव, प्रति कुलाधिपति डॉ अंचल सिंह, कुलसचिव रणजीत सिंह एवं डीन डॉ अम्बरीष कुमार बाथम ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने अपना परिचय देते हुए अपने पूर्व शैक्षणिक अनुभवों को शिक्षकों के साथ साझा किया। महाविद्यालय के आयुर्वेदाचार्यों ने उन्हें आयुर्वेद विषय की विश...