मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरनगर। आयुष विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर मंगलवार को आईटीआई संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने संयुक्त रूप से आयुर्वेदिक चिकित्सा के जनक भगवान धनवंतरि के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पूजन कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि आयुर्वेद हमारी प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है । प्राचीन काल में जब बड़े अस्पताल नहीं थे, तब आयुर्वेदाचार्यों एवं वैध ही सभी प्रकार की चिकित्सा किया करते थे। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि एलोपैथिक चिकित्सा की प्राथमिकता के बीच आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाने के लिए सतत चेतना और जागरूकता की आवश्यकता है। डीएम उम...