प्रयागराज, मार्च 1 -- महाकुम्भ में आयुष विभाग की ओर से सेक्टर छह में स्थित आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का शनिवार को समापन हुआ। इस अवसर पर सुदंरकांड का पाठ और हवन-पूजन किया गया। अपर मेलाधिकारी डॉ़ विवेक चतुर्वेदी ने श्रद्धालुओं को आयुर्वेद चिकित्सा उपलब्ध कराने की सराहना की। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ़ मनोज कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ़ अवनीश पांडेय, डॉ़ राजेंद्र कुमार, डॉ़. अशोक प्रियदर्शी, डॉ़ विमलेश मिश्रा, संजय पांडेय, प्रद्युम्नदेव शुक्ल, मुक्तेश मोहन शुक्ल, रामकुमार मिश्रा, भरत कुमार मिश्रा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...