किशनगंज, सितम्बर 24 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी के ई कंपनी मोहामारी में एक कार्यक्रम का आयोजन कर जवानों को आयुर्वेद के लाभ की जानकारी दी गई। कंपनी कमांडर सह सहायक कमांडेंट मनोज कुमार की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में जवानों को आयुर्वेद के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा का मुख्य लक्ष्य अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जवानों को आयुर्वेद के गुणकारी फायदे की जानकारियां साझा करते हुए आयुर्वेद के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात करते हुए कहा की सभी घरों में आसानी से मिलने वाले हल्दी, आंवला, तुलसी, मुलेठी, लौंग, काली मिर्च, लहसुन, गर्म पानी का सेवन से अपने इम्यूनिटी को बढ़ाकर हम बहुत सारी बीमारियों से अपना बच...