नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। नजफगढ़ स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान में शनिवार को भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा निर्धारित 'संस्कार-पीजी ओरिएंटेशन' एवं 'ट्रांजिशनल करिकुलम' कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम नव-प्रवेशित पीजी और बीएएमएस छात्र बैच 2025-26 के लिए है। 15 दिवसीय कार्यक्रम, आयुर्वेद की गहन समझ और व्यावहारिक कौशल प्रदान करने पर केंद्रित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष डॉ. बीएल मेहरा ने इस दौरान आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निदेशक-प्राचार्य प्रो.(डॉ.) एमबी गौड़ ने अनुशासन और मेहनत की सलाह छात्रों को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...