सीवान, जुलाई 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में चल रहे 7 दिवसीय व्यक्तित्व विकास वर्ग के अंतिम दिन समापन सत्र को कई शिक्षाविदों ने संबोधित किया। समापन सत्र में मंचासीन जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार वाजपेयी समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने व्यक्तित्व विकास वर्ग में शामिल बिहार के छह महाविद्यालयों के 61 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम कॉलेज कर्मियों व छात्रों का सम्मान किया गया। विश्व आयुर्वेद परिषद, बिहार इकाई के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रमेंद्र कुमार बाजपेयी ने कहा कि आयुर्वेद पेशा नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है। उन्होंने विश्वविद्यालयों में अन्य विषयों की तरह आयुर्वेद को भी अनिवार्य रूप से पढ़ाये जाने के लिए का...