गोरखपुर, अगस्त 21 -- गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) में गुरुवार को सुवर्णप्राशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विवि के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) के शिशु एवं बाल रोग विभाग में कुल 250 बच्चों का सुवर्णप्राशन (आयुर्वेदिक टीकाकरण) कराया गया। इसमें ओपीडी में पहुंचे बच्चों के अलावा द्वारा चौबेपुर स्थित डीसी एलिमेंट्री स्कूल के बच्चे शामिल हुए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार द्विवेदी ने सुवर्णप्राशन के लाभ बताए। कार्यक्रम में डीसी एलिमेंट्री स्कूल के निदेशक विमल चतुर्वेदी, शिशु एवं बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिविक्रम मणि त्रिपाठी, डॉ. दीक्षा आदि की सहभागिता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...