बेगुसराय, सितम्बर 19 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 200 लोगों के बीच औषधीय पौधों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के द्रव्यगुण विभाग की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने कहा कि "आयुर्वेद जन-जन के लिए तथा पृथ्वी के कल्याण के लिए" विषय पर आयोजित इस साप्ताहिक कार्यक्रम का मकसद पर्यावरण की रक्षा और लोगों के स्वास्थ्य संवर्धन के लिए औषधीय पौधों का महत्व बताना है। उन्होंने कहा कि ये पौधे न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं बल्कि इंसान को भी स्वस्थ बनाए रखने में सहायक हैं। द्रव्यगुण विभाग के डॉ. रमण रंजन ने कहा कि औषधीय पौधे हमारे जीवन की सुरक...