मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मोतिहारी के रविंद्रनाथ मुखर्जी आयुर्वेद कॉलेज के 65 छात्रों की परीक्षा होगी। बीआरएबीयू में गुरुवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन छात्रों की परीक्षा काफी दिनों से लंबित है। इसके अलावा इंटरनल की कॉपियों की जांच के लिए शिक्षकों को प्रति छात्र 10 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जायेगा। परीक्षा बोर्ड में आठ बिंदुओं पर चर्चा की गई। इनमें समता कॉलेज के एक छात्र के कॉपी बदलने पर भी चर्चा की गई। इसपर परीक्षा विभाग से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। बैठक में छात्रों के पेंडिंग, बेतिया के एक छात्र की कॉपी नहीं मिलने पर भी चर्चा हुई और एवरेज मार्किंग देने पर विचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...