लखनऊ, जनवरी 27 -- - टूड़ियागंज राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में चल रहे खेल का हुआ समापन, पुरस्कृत हुए विजेता लखनऊ, संवाददाता। टूड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में यूजी, पीजी छात्रों के बीच चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। पुरस्कार वितरण समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. माखनलाल, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार, अस्पताल प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने विजेताओं को मेडल पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। डॉ. अरविंद व डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि प्रतियोगिताएं 21 से 26 जनवरी तक चलीं। प्रतियोगिता में 100 व 200 मी. की दौड़ छात्रा वर्ग में जया शुक्ला और छात्र वर्ग में सूरज व ऋतुराज दीक्षित ने बाजी मारी। शॉट पुट छात्रा में सुप्रिया सिंह व अनुराग त्रिपाठी प्रथम रहे। बैडमिंटन के पीजी छात्र में सिंगल व डबल में आशीष चौधरी जीते। स्नातक स्तर क...