सीतामढ़ी, अप्रैल 15 -- पुपरी। विश्व आयुर्वेद परिषद बिहार इकाई की बैठक पुपरी में डॉ. कुमकुम सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना तैयार की गई। आयुर्वेद के क्षेत्र में अनुसंधान व विकास को बढ़ावा देने व जागरूकता लाने सहित अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया। बैठक में आयुर्वेद विश्व परिषद के राष्ट्रीय महासचिव वैध शिवादित्य ठाकुर, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद पटेल, महासचिव सुधांशु त्रिपाठी, वैध अंकेश मिश्रा, संरक्षक बसंत कुमार, डॉ. रमेश सिंह, वैध विनोद शर्मा, वैध जीके मिश्रा, डॉ. जगदीश्वरी प्रसाद मिश्र, डॉ. जेएल साह, डॉ. नन्दकिशोर प्रसाद, डॉ. पूनम सिन्हा, डॉ. सरवर इमाम, डॉ. ईश्वर आदित्य आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...