दरभंगा, सितम्बर 16 -- दरभंगा। नगर विधायक सह राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि वे मिथिला में आयुर्वेद के उत्थान में देंगे पूर्ण सहयोग देंगे। साथ ही आयुर्वेदिक कॉलेज में आईपीडी चलाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वे सोमवार को राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले कामेश्वर नगर स्थित चिकित्सालय परिसर में कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री श्री सरावगी, सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, पूर्व प्राचार्य डॉ. मधुसूदन द्विवेदी, डॉ. राजेश्वर दूबे एवं प्राचार्य प्रो. सीबी सिंह ने किया। स्वागत भाषण प्राचार्य प्रो. सिंह ने दिया। सांसद डॉ. ठाकुर ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में किये गये प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में...