मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आयुर्वेद के छात्रों की परीक्षा समय पर नहीं होने से नाराज छात्रों ने गुरुवार को बिहार छात्र संघ के बैनर तले बीआरएबीयू में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों की सुरक्षा गार्ड से नोकझोंक भी हुई। इसके बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वीसी प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बैठक की। बैठक में छात्र संघ के गौतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह, आयुर्वेद के छात्र अमनदीप राय, रविरंजन, हिमांशु शेखर शामिल थे। वार्ता के दौरान प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय, डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह और परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार भी मौजूद रहे। कुलपति व परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि आयुर्वेद का सप्लीमेंट्री रिजल्ट सोमवार को जारी किया जाएगा। परीक्षा फॉर्म पांच सितंबर से भरा जाएगा और परीक्षा 20 सितंबर से होगी। ल...