हरिद्वार, फरवरी 15 -- उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के बैनर तले ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के कर्मचारियों ने शनिवार को परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने काली पट्टी बांधकर चार माह का बकाया वेतन और मासिक वेतन नियमित समय से देने की मांग की। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष खेमानंद ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में सोमवार को दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। कहा कि आंदोलन के अंतिम चरण में 22 फरवरी को पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा। ऋषिकुल तथा गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। कई बार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। इसके बाद कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...