हरिद्वार, फरवरी 17 -- - उत्तराखंड आयुर्वेद विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का चरणबद्ध आंदोलन दूसरे चरण में पहुंचा हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के बैनर तले ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के कर्मचारियों ने पूर्व निर्धारित आंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत संध्या रतूड़ी की अध्यक्षता में उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करते हुए 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया। संगठन के उप सचिव मोहित मनोचा,अमित लाम्बा ने कहा कि वेतन का स्थाई समाधान नहीं होने तक आंदोलन चलता रहेगा। कहा कि विश्व विद्यालय कार्मिकों को चार माह का वेतन नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...