गोरखपुर, सितम्बर 24 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विवि में मंगलवार को 10वां आयुर्वेद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजकुमार जायसवाल ने कहा कि लोगों का एलोपैथ के साथ-साथ आयुर्वेद एवं होमियोपैथ के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। डॉ. जायसवाल एवं कुलपति द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। इसके पश्चात विवि के कुल गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। डॉ. जायसवाल ने कहा कि आयुर्वेद पांच हजार वर्ष पुरानी पद्धति है। आयुष विवि के ओपीडी में प्रतिदिन ग्यारह सौ मरीजों का इलाज होना बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ ही विवि में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, आयुर्वेद के क्षेत्र में शोध तथा कई आयुर्वेदिक कम्पनियों एवं विश्विद्यालयों से एमओयू होना निश्चित रूप से यह यूनिवर्सिटी को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ले ज...