रिषिकेष, अगस्त 8 -- आयुष विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को ऋषिनगरी में योग एवं वेलनेस को विश्व स्तरीय बनाने को लेकर मंथन किया, जिसमें ऋषिकेश के योग विशेषज्ञ, वेलनेस सेंटर संचालक, पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने भाग लिया। सचिव आयुष विभाग दीपेन्द्र चौधरी ने आयुर्वेद एवं योग के क्षेत्र में नए शोध कर उच्च मानदंड स्थापित किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। शु्क्रवार को होटल अमेरिस में आयोजित बैठक में उत्तराखंड को योग एवं वेलनेस क्षेत्र में विश्वस्तरीय स्तर प्रदानकर टूरिज्म हब बनाने एवं निवेश की अपार संभावनाएं विषय पर बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य योग एवं वेलनेस क्षेत्र से जुड़े प्रमुख हितधारकों के साथ संवाद स्थापित कर उत्तराखंड को वैश्विक वेलनेस के रूप में स्थापित करने की दिशा में संयुक्त प्रयासों की रूपरेखा तैयार करना र...