देहरादून, नवम्बर 6 -- देहरादून। दून योग पीठ की ओर से उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में निशुल्क योग शिविर जारी है। गुरुवार को संस्थापक योगाचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने योग शिविर में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दिए। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड को योग की उत्पत्ति का केंद्र बताया। कहा कि उत्तराखंड को योग आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से वैलनेस का एक बड़े हब के रूप में विकसित किया जा सकता है। इस मौके पर भगवती जोशी, योग शिक्षिका गीता जोशी, एडवोकेट तनुज जोशी, योगाचार्य अंबिका उनियाल, योगाचार्य राधा गेडा, योगाचार्य नीरज चौधरी, योगाचार्य वंशिका नेगी, योग शिक्षक विनय प्रकाश, राजू कश्यप, वैभव जोशी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...