लखनऊ, जनवरी 31 -- राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय समेत दूसरे क्षेत्रीय आयुर्वेद अस्पतालों में मरीजों को पूरी दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों को बाहर मेडिकल स्टोरों से दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। आलम यह है कि कुछ दवाएं तो तीन से चार माह से इन अस्पतालों के औषधि वितरण काउंटर से नहीं मिल रही हैं। जिम्मेदार झूठे दावे कर रहे हैं। चौक के अभिषेक राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पहुंचे। उन्हें पूरी दवाएं नहीं मिलीं। कुछ दवाएं उन्हें बाहर से खरीदनी पड़ीं। अभिषेक ने बताया कि अश्वगंधा पाउडर अस्पताल में काफी समय से नहीं मिल रहा है। उन्हें बाहर मेडिकल स्टोर से अश्वगंधा समेत कई दवाएं खरीदनी पड़ती हैं। राजाजीपुरम के रवि ने बताया कि आयुर्वेदिक अस्पताल टूड़ियागंज में गिलोय वटी, अर्जुन वटी नहीं मिल रही है। वह करीब डेढ़ माह पहले भी अस्पताल गए थे।...