हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- कोटाबाग। आयुर्वेदिक हॉस्पिटल डोला से रानीकोटा शिफ्ट किए जाने पर रानीकोटा के ग्रामीणों ने जहां खुशी जताई है। वहीं डोला के ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। पूर्व ग्राम प्रधान रानीकोटा पदम सिंह बिष्ट ने बताया कि रानीकोटा में अस्पताल खुलने से कई गांवों को लाभ मिलेगा और सड़क के किनारे हॉस्पिटल होने से आने-जाने वालों को भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं ग्राम प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी का कहना है कि हम लंबे संघर्ष के बाद पहाड़ी क्षेत्र ने हॉस्पिटल स्थापित हुआ। यदि हॉस्पिटल डोला से रानीकोटा शिफ्ट किया गया तो इसके लिए हम कोर्ट तक जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...