देहरादून, दिसम्बर 1 -- उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने आयुर्वेद की वैश्विक मांग, ग्लोबल अवसरों तथा आयुष मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। कहा कि भारत के आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्यात लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को विवि के मुख्य परिसर हर्रावाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभांरभ छात्राओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से आयुष-प्रवेशिका कार्यक्रम में एनसीआईएम (राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग) भारत सरकार, आयुष मंत्रालय के चेयरमैन प्रोफेसर बीएल मेहरा ने व्याख्यान में आयुर्वेदिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए एनसीआईएम द्वारा विगत वर्षों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों, उपलब्धियों एवं नई नीतिगत पहलों की ...