शाहजहांपुर, मई 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा बैठक डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले के होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में प्रतिदिन हो रही ओपीडी की स्थिति पर चर्चा हुई। दो होम्योपैथिक चिकित्सालयों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि शेष धनराशि के लिए निदेशक आयुष को मांग भेजी गई है। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. सबीना नाज अंसारी ने बताया कि जिले में 18 होम्योपैथिक चिकित्सालय हैं, जिनमें 11 चिकित्सा अधिकारी कार्यरत हैं। चिकित्सा अधिकारियों द्वारा विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों और चिकित्सालयों में नियमित शिविर आयोजित कर ग्रामीण जनता को चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। डीएम ने चिकित्सा अधिकारियों के पदस्थापन और अटैचमेंट का अधि...