शाहजहांपुर, मई 29 -- सीडीओ डा. अपराजिता सिंह द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित योगा वेलनेस सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण दौरान सेन्टर में पर्याप्त जगह न होने पर योगा वेलनेस सेन्टर में पर्याप्त जगह भवन का विस्तार किए जाने के लिए सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को निर्देशित किया कि वह सेन्टर के विस्तार को मांपाकन कर तत्काल प्राक्कलन तैयार कराकर सुव्यस्थित सेन्टर व भवन निर्माण कराना सुनिश्चित करें। एसके बाद सीडीओ ने आयुर्वेदिक ओपीडी निरीक्षण के दौरान पाया कि लिन्टर नमी-सीलन के कारण पानी टपक रहा है। जिस पर ओपीडी की यथासम्भव लिन्टर की मरम्मत कराए जाने निर्देश सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को दिए। इसके अतिरिक्त परिसर व कार्यालय की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं चिकित्सकों-कर्मचारियों का समय उपस्थित हो...