शामली, फरवरी 4 -- आयुर्वैदिक-युनानी के मेडिकल स्टोरो एवं चिकित्सको के क्लीनिक पर सीएमओ मुजफ्फरनगर मे छापेमारी की। टीम ने आठ मेडिकल स्टोरो पर छापेमारी की गई जहॉ खरीद बिक्री के कोई बिल नही मिले जबकि कई क्लीनिको पर छापेमारी करते हुये कागजात की जॉच की गई,जो बिना वैध कागजात के चलते मिलें। चौसाना मे पिछले दिनों नशीली दवाईयों के पकडे जाने के बाद अब आयुर्वैदिक-युनानी विभाग के सीएमओ अरविंद कुमार की तीन सदस्य टीम ने छापेमारी की तो हडकम्प मच गया। छापेमारी की जानकारी मिलते ही मेडिकल स्टोरो पर ताला पड गया। चौसाना के कई क्लीलिको पर छापेमारी हुई जो बिना लाईसेंस व कागजात के चलते मिले,जिनको क्षैत्रीय कार्यालय मुजफ्फरनर मे पंजीकरण करने के लिये निर्देश दिये और नोटिस देकर चौबीस घंटे में कागजात दिखाने के निर्देश दिये गये। वही दूसरी ओर मेडिकल स्टोरो पर घोर लाप...