बस्ती, मई 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। स्वास्थ्य महकमा के लिपिक और जिम्मेदारों ने एक और खेल को सुनियोजित ढंग से अंजाम देते हुए आयुर्वेदिक-यूनानी दवाओं की आपूर्ति में 45 लाख रुपये का गड़बड़झाला कर डाला है। प्रमुख सचिव ने अब सीएमओ बस्ती को आदेश देकर संबंधित पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। स्वास्थ्य महकमा के लिपिक और चीफ फार्मासिस्ट की कारगुजारी इन दिनों काफी चर्चा में है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में घपले पर घपला होता रहा। पहले सब सेंटरों पर फर्नीचर, कूलर, रेफ्रिजरेटर, अलमीरा आदि सामग्रियों की आपूर्ति में ढाई करोड़ के फर्जी भुगतान की पोल जांच में खुली अब आयुर्वेदिक एवं यूनानी दवाओं की आपूर्ति में किए गए खेल उजागर होने पर हड़कंप की स्थिति है। दोनों मामला अब और तूल पकड़ लिया है। एक तरफ आपूर्ति और भुगतान से संबंधित एक-एक मामले में पर्दा डालने...