भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता श्री यतींद्र नारायण अष्टांग राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक-शिक्षक डॉ. राणा रणविजय सिंह उर्फ राजीव का देहांत मंगलवार को हो गया। उनके निधन पर बुधवार को मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में शोकसभा आयोजन किया गया। इस मौके पर मौजूद चिकित्सकों-शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखते हुए हुतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि डॉ. राजीव बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्हें कॉलेज के अंतिम स्तंभ के रूप में जाना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...