जौनपुर, सितम्बर 20 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद । विश्व आयुर्वेद दिवस 23 सितंबर के अवसर पर डा. शकुंतला आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज नयनसंड गौराबादशाहपुर के प्रांगण में एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है।आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की निदेशक डा. शकुंतला यादव और पूर्व सीएमओ डा. रामअवध यादव ने बताया कि भारत सरकार के योग दिवस की तरह ही आयुर्वेद दिवस हर वर्ष 23 सितंबर को मनाने का निर्णय लिया गया है। ताकि आयुर्वेद भारत की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति को पुनः समाज में प्रतिष्ठित किया जा सके और इसका लाभ जन जन तक पहुंचाया जा सके। इसी कड़ी में हमारे संस्थान में यह विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी को आमंत्रित करते हुए इस अवसर पर आ कर निःशुल्क परामर्श एवं आयुर्वेद पद्धति अपना कर स्वस्थ्य जीवन का लाभ प्राप्त करने की अपील क...