अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सूतमिल चौराहा से आगे जीटी रोड स्थित संजय बाल जीवन आयुर्वेदिक फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड पर 25 अगस्त को आयुष मंत्रालय व सीडीएससीओ की संयुक्त टीम ने छापामारी की। तीन सदस्यीय टीम में आयुष मंत्रालय (नई दिल्ली) से ड्रग्स इंस्पेक्टर डॉ. रेखा जे., सीडीएससीओ नॉर्थ जोन (गाजियाबाद) से ड्रग्स इंस्पेक्टर पी. सेलवराज और अलीगढ़ के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार शामिल थे। जांच के दौरान टीम ने फर्म के उत्पाद शक्ति उमंग में एलोपैथिक दवा में प्रयुक्त साल्ट सिल्डेनाफिल की मौजूदगी पाई। टीम ने मौके से दो उत्पादों के सैंपल जांच के लिए। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी द्वारा निदेशक, आयुर्वेदिक सेवाएं को भेजी जांच आख्या में कहा कि जांच के दौरान ...