लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। आयुर्वेदिक दवाओं से पेशाब की नली का संक्रमण को रोका जा सकता है। राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल के काय चिकित्सा विभाग के प्रमुख रहे डॉ. संजीव रस्तोगी ने बताया कि कई मरीजों की समस्या को आयुर्वेदिक दवाओं से दूर किया गया। उन मरीजों को दी गई दवाओं, इलाज के समय आदि पर हुए शोध को अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित करने के लिए भेजा गया है। डॉ. संजीव ने बताया कि नोएडा के 73 साल के बुजुर्ग कई साल से पेशाब की नली में संक्रमण से परेशान थे। उन्हें न्यूरोजेनिक ब्लैडर की शिकायत थी, जिससे उनकी पेशाब की थैली सही से खाली नहीं हो पाती थी। पेशाब की नली लगाए जाने से उन्हें संक्रमण की समस्या पैदा हो गई। इस वजह से उन्हें हर माह अंग्रेजी दवाएं खानी पड़ीं। चार साल से वह आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब उन्हें पेशा...