गाजीपुर, नवम्बर 3 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। आयुर्वेदिक दवाओं की कमी से मरीज परेशान हो रहे हैं। एक साल से कस्बा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुर्वेदिक केंद्र पर दवा उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए निजी दुकानों से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। मजबूर होकर उपचार के लिए भटकना पड़ जाता है। आयुर्वेदिक केंद्र में दवाओं की कमी का कारण अक्सर आपूर्ति में बाधाएं होती हैं। जबकि प्रतिदिन कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहते है। लेकिन दवाओं के अभाव में मरीज खाली हाथ वापस लौटने को मजबूर रहते है। इसके बाद भी सरकार एवं विभागीय स्तर पर आयुर्वेदिक केंद्र में दवाओं का स्टॉक बनाए रखने के लिए ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसके कारण प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों का दवा के अभाव में मायूस होकर लौट जाने को लाचार और मजबूर हो रहे है। बताया ...