हरिद्वार, अगस्त 29 -- आरोग्य भारती तथा उत्तराखंड आयुर्वेद विवि की ओर से गुरुकुल परिसर स्थित चरक प्रेक्षागृह में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश पंडित ने कहा कि आयुर्वेदिक जीवनशैली, प्राकृतिक आहार-विहार और सात्विक चिंतन ही स्वस्थ जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि रोग से दूरी ही स्वास्थ्य है और स्वास्थ्य का अगला चरण वैलनेस है। कहा कि आरोग्य भारती का उद्देश्य समाज को इलनेस से वैलनेस की ओर प्रेरित करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद यह सत्य स्पष्ट हुआ कि संतुलित आहार, नियमित दिनचर्या, पर्याप्त निद्रा और आयुर्वेदिक जीवनशैली ही उत्तम स्वास्थ्य का मूलमंत्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...