शामली, अगस्त 5 -- भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं महिला पतंजलि योग समिति शामली द्वारा सोमवार को आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस एवं जड़ी-बूटी दिवस बड़े उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य जागरूकता को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कमला कॉलोनी में वृक्षारोपण के साथ हुई, जिसके बाद जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बनत में विभिन्न औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर करण सिंह ने औषधीय पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनका नियमित उपयोग कर कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों को प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति को अपनाने और जड़ी-बूटियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। इस आयोजन में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट शामली के जिला प्रभारी करण सिंह, ...