हापुड़, अगस्त 18 -- धन्वंतरि आयुर्वेद मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक के वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ.धन्वंतरि त्यागी द्वारा पेट की गांठ और बार-बार होने वाले पेट दर्द, बुखार से पीड़ित मरीजों का सफलतापूर्वक बिना ऑपरेशन आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा उपचार किया गया। इन सभी रोगियों को पहले एलोपैथिक विशेषज्ञों द्वारा शल्य चिकित्सा (सर्जरी) की सलाह दी गई थी, लेकिन आयुर्वेदाचार्य की औषधीय चिकित्सा, जीवनशैली परामर्श और विशेष आयुर्वेद पंचकर्म से उन्हें स्थायी राहत प्राप्त हुई। उक्त जानकारी देते हुए आयुर्वेदाचार्य डॉ.धन्वंतरि त्यागी ने बताया कि उन्हें 30 मरीजों की केस स्टडी पर आधारित शोध पत्र को राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में प्रस्तुति के लिए चयनित किया गया है। यह कार्यक्रम आगामी मंगलवार को नई दिल्ली में...