मैनपुरी, अक्टूबर 8 -- क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. देवेंद्र सिंह के निर्देशन में विभाग स्वस्थ नारी सेवा पखवाड़ा का आयोजन कर रहा है। इसी के तहत नगर के स्टेशन रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 80 मरीजों ने चिकित्सा और योगासन से लाभ उठाया। नगर के 25 सैया के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एसपी सिंह के नेतृत्व में शिविर में मरीजों को उपचार दिया गया। डॉ कुलदीप वर्मा ने मरीजों को उपचार देकर आयुर्वेद के फायदे बताए। मरीजों को ठीक होने पर योगा नियमित करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर चीफ फार्मासिस्ट नरेंद्र कुमार, राकेश बाबू, भावना मिश्रा, राजीव, लक्ष्मण प्रसाद, रंजीत सिंह, प्रमोद दुबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...