मैनपुरी, सितम्बर 10 -- आयुष आपके द्वार के अंतर्गत बुधवार को नगर के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैनपुरी में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 25 सैया मैनपुरी नगर की ओर से आयुष चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में 200 मरीजों ने उपचार लिया। मरीजों को परामर्श के साथ ही दवा वितरित की गई। इस दौरान उन्हें प्राणायाम के द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने की जानकारी दी। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 25 शैया नगर के प्रभारी डा. एसपी सिंह ने अपनी टीम के साथ शिविर में मरीजों को उपचार दिया। शिविर में कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने अपनी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं को सामने रखा तो उन्हें आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार दिया गया। चिकित्सक ने बताया कि आयुर्वेदिक दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। यदि मर्ज होने पर नियमित दवा खाने और परहेज की जाए तो मरीज पूरी तरह से ठीक होता है। लोगों को स्...