उत्तरकाशी, नवम्बर 20 -- राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बड़कोट के पंचकर्म केंद्र में आम लोगों को विशेष उपचार सुविधाएं मिल रही हैं। संपूर्ण आयुर्वेदिक पद्धति पर आधारित इन सेवाओं से मरीज तेजी से लाभान्वित हो रहे हैं। पंचकर्म विभाग में बेहतर व्यवस्थाएं और आधुनिक तकनीक से लैस उपकरण उपलब्ध होने के कारण उपचार प्रक्रिया और अधिक प्रभावी साबित हो रही है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनमोहन सिंह राणा ने बताया कि आयुर्वेद में रोगों को जड़ से खत्म करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि दवाओं के साथ पंचकर्म उपचार जोड़ने से मरीजों को दोगुना लाभ मिलता है और कई पुरानी बीमारियों में भी राहत मिलती है। डॉ. राणा ने बताया कि बड़कोट पंचकर्म केंद्र में महिला में बिंदु चौहान और पुरुष दयाराम अनुभवी दोनों टेक्नीशियन तैनात हैं, जिससे मरीजों को सुविधा और सहजता मिलती है। अस...