कौशाम्बी, जनवरी 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अक्षय लाल के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पश्चिम शरीरा में 30 जनवरी को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आने वाले मरीजों का इलाज सुबह दस से अपरान्ह तीन बजे तक किया जायेगा। एमडी (आयुर्वेद) प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पश्चिम शरीरा भूपेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि चिकित्सा शिविर में तीन विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की नि:शुल्क जांच की जाएगी। क्षारसूत्र विधि द्वारा बवासीर और भगंदर का इलाज करने के साथ अन्य बीमारियों की चिकित्सा नि:शुल्क की जाएगी। इस चिकित्सा शिविर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भेलखा, मंझनपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रा...