नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आयुर्वेदिक पाचन की गोलियों की आड़ में अफीम की तस्करी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ललित आहूजा उर्फ लकी और हरविंदर कुमार उर्फ हर्ष डावर के तौर पर हुई है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक कंपनी की अनारदाना पाचन गोलियों के रूप में करीब आधा किलो अफीम बरामद की है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि बीते 22 मई को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध पार्सल कनाडा भेजा जा रहा है। इस पर डीएचएल वेयरहाउस में छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान वहां अफीम की गोलियों को चालाकी से आयुर्वेद की पाचन की गोलियों के अंदर छिपाकर रखा गया था। जब्त अफीम का वजन करीब 465 ग्राम था। मामले की जांच के दौरा...