पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के आयुर्वेदिक कॉलेज चौराहे पर गुरूवार रात 10 बजे युवकों के दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। चौराहे पर हुई मारपीट से अफरातफरी मच गई। चाऊमीन के ठेले पर शुरू हुए विवाद में पहले एक पक्ष के चार युवकों ने घेरकर दूसरे पक्ष के दो युवकों की पिटाई कर दी। इसके बाद पिटने वाले पक्ष ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। साथियों ने मौके पर पहुंचकर पहले पक्ष के चारों युवकों को सड़क पर ही जमकर पीटा। मारपीट होती देखकर राहगीर एकत्र तो हो गए लेकिन बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। किसी ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। बाकी युवक पुलिस को देखकर भाग गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि मारपीट कर...