बरेली, जून 2 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। आयुर्वेद में कई असाध्य रोगों का इलाज है लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की तरफ कम आ रहे हैं। इसके लिए जरूरी है कि आयुर्वेद के क्षेत्र में जो नए शोध हो रहे हैं, उनका प्रचार- प्रसार किया जाए, जिससे लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल सके। रविवार को एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभागार का उद्घाटन करते हुए उन्होंने उक्त बातें कहीं। उन्होंने आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस की तैयारी जोर-जोर से पूरी करने का निर्देश दिया। एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में मंत्री दयाशंकर मिश्र ने डिजिटल लाइब्रेरी, भोजनालय...