बेगुसराय, अप्रैल 18 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मुरली मनोहर पांडेय को सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई। प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने उन्हें विद्वान एवं बहुमुखी प्रतिभा का धनी प्राध्यापक बताते हुए उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा की डॉ. मुरली मनोहर पांडेय एक शालीन व्यक्तित्व के स्वामी हैं। प्राध्यापक के रूप में महाविद्यालय की उन्नति में उल्लेखनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...