पटना, नवम्बर 19 -- राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल को भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग ने घटी हुई सीट को लौटाकर एक और मौका दिया है। आयोग ने आयुर्वेदिक कॉलेज के यूजी और पीजी कोर्स में पहले से निर्धारित सीट में कटौती कर दिया था। जिसे इस शर्त पर लौटाया है कि 31 दिसंबर तक कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ और फैकल्टी की कमी को पूरा कर लें। आयोग की टीम की ओर से निरीक्षण के बाद पायी गई कमी के आधार पर यूजी में 35 और पीजी में 10 सीटें घटा दी गई थीं। यूजी में 125 सीटें थीं जिसे घटाकर 90 कर दी गई थी और पीजी में 85 सीटें थी जिसे घटाकर 75 कर दी गई थी। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने देश भर के सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेजों समेत पटना स्थित कदमकुआं राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में पीजी और यूजी सीटें वापस किया है। आयुर्वेदिक कॉलेज में बीएएमएस के यूजी कोर्स में सत्र ...