दरभंगा, सितम्बर 13 -- दरभंगा। राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर का 50वां स्थापना दिवस आगामी 15 सितंबर को मनाया जाएगा। इसकी तैयारी तेज कर दी गयी है। इस कार्यक्रम को लेकर प्राचार्य डॉ. सीबी सिंहने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इसमें उन्होंने कहा कि कॉलेज के स्थापना दिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, औषधीय पौधों का प्रर्दशन, पूर्ववती छात्र मिलन समारोह एवं शाम में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी करेंगे। प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर मुख्य अतिथि व सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। साथ ही अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। प्रेस वार्ता में प्राचार्य डॉ. सीबी सिंह के अलावा डॉ. शम्भु शरण, डॉ. मिथिलेश कुमार बैठा...