धनबाद, जून 23 -- भगवान जगन्नाथ बीमार पड़े हैं। धनसार स्थित जगन्नाथ मंदिर में प्रतिदिन उनकी सेवा आयुर्वेदिक काढ़े और फलों से रस से हो रही है। इन दिनों न तो मंदिर में आरती हो रही है न हीं धूप। मंदिर में घंटी बजाने की भी मनाही है। भगवान जगन्नाथ की सेवा के लिए ओडीशा के पूरी से विशेष पुरोहितों ने बताया कि ज्येष्ठ पूर्णिमा पर 108 घटो से स्नान के बाद भगवान बीमार पड़ गए। इसके बाद उन्हें अंतगृह में रखा गया है। उस दिन से प्रतिदिन तीन पहर उनकी सेवा आयुर्वेदिक काढ़े और फलों के रस से हो रही है। गुरुवार तक भगवान स्वस्थ्य हो जाएगें। इसके बाद नेत्र पूजन और रथ यात्रा होगी। तीनों प्रहर हो रही भगवान की औषधिया सेवा : मंदिर कमिटी के माहेश्वर राउत ने बताया कि तीनों प्रहर भगवान की अलग -अलग औषधी से सेवा होती है। सुबह लौंग, इलायची, जावित्री, जायफल और शहद का काढ़ा...