वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आईएमएस बीएचयू के आयुर्वेद संकाय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय 'कटिंग-एज रिसर्च इन आयुर्वेद: ट्रांसफॉर्मिंग ग्लोबल हेल्थ' सम्मेलन का शनिवार को धनवंतरि भवन में समापन हुआ। इस मौके पर आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने कहा कि आयुर्वेद पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। ऐसे में आयुर्वेदिक औषधियों पर गहन शोध की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के डीन प्रो. संजय गुप्ता ने कहा कि इस तरह के अकादमिक मंच समकालीन वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. सुनील गौतम ने कहा कि यह आयोजन आयुर्वेद की बढ़ती वैश्विक स्वीकृति का सशक्त प्रमाण है। अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. पीके गोस्वामी ने दिया। प्रो. बएम सिंह, प्रो. एके द्विवेदी, डॉ. आशुतोष पाठक,प्रो. केएन मूर्ति, ...