हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- कोटाबाग। कोटाबाग ब्लॉक के ग्रामसभा डोला में स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल को अन्यत्र शिफ्ट करने के प्रयासों को लेकर ग्रामीणों में रोष है। शनिवार को ग्राम प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी ने कहा कि वर्ष 2002 में उन्होंने ही तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी से इस दुर्गम क्षेत्र के लिए आयुर्वेदिक एवं यूनानी अस्पताल की मांग की थी। इससे पूर्व भी दो बार इस अस्पताल को डोला से स्थानांतरित करने के प्रयास किए गए थे, लेकिन उन्हीं के प्रयासों से वह कदम रोका जा सका। हीरा बल्लभ बधानी ने कहा कि अस्पताल के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो सकी है और अब बिना किसी पूर्व सहमति के इसे वहां से हटाने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मामले का तुरंत संज्ञान लेने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...