बांका, नवम्बर 26 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। आपके अपने प्रिय अखबार हिंदुस्तान में बुधवार को खंडहर में चल रहा है बेलहर का आयुर्वेदिक औषधालय शीर्षक से प्रमुखता से छपी खबर का असर हुआ है। बेलहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन ने आयुर्वेदिक अस्पताल से बायो केमिकल कचरा प्रबंधन कमरा को खाली करा दिया है और कचरा का प्रबंधन की व्यवस्था कहीं अन्यत्र किया गया है। प्रबंधन द्वारा आयुर्वेदिक अस्पताल के अंदर बाहर पड़े कूदा कचरा और फेंकी पड़ी अवांछित चीजों को भी वहां से हटा लिया गया है। इसके बाद साफ सफाई कराकर परिसर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी करा दिया गया है। अब यह देखा जाना बाकी है कि आयुष विभाग द्वारा अस्पताल की सारी कमियां दूर कर इसे कैसे नियमित किया जाता है। क्योंकि चिकित्सक के सोमवार छोड़कर अन्य दिन नहीं आने से मरीजों का लौटना जारी है। बु...