रुडकी, दिसम्बर 1 -- पूरणपुर खानपुर निवासी ग्रामीण ने क्षेत्र के मिर्जापुर सादात स्थित राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारियों पर अधिकतर गैरहाजिर रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने अस्पताल में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी की सुविधा शुरू करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। उधर, अस्पताल प्रभारी डॉ. फराज खान का कहना है कि शिकायत गलत है। वे रोजाना मरीज देखते हैं। ओपीडी रजिस्टर में रोज आए मरीजों का विवरण दर्ज होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...